गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में धुंध के कहर से किसान की फसल पर भारी नुकसान पहुंच रहा है | बता दे कि मौसम खराब व धूध के वजह से किसान के खेत में लगे फसल आलू प्याज बैगन लहसुन ,गोभी, मटर, मूली ,टमाटर इनके साथ कई फसल पर विभिन्न प्रकार के कीड़े, मकोड़े दिखने लगे हैं जिससे किसान के फसल पर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं कीड़े फसल को चट कर दे रहे हैं | किसान चिंतित में पड़ जा रहा है |