टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: आज सोमवार को तपसी पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोरिया कोलियरी के दो नंबर चानक के समिप तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तपसी क्षेत्र के 20 फुटबॉल टीमों को फुटबॉल वितरण किया गया। इसके तहत कुनुस्तोरिया कोलयरी क्षेत्र के मस्जिद पाड़ा सरकारी स्कूल काली मंदिर पाड़ा 5 स्टार एवं कई अन्य फुटबॉल टीमों को फुटबॉल वितरित की गई। इस मौके पर तपती अंचल क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के अंचल सभापति राजू मुखर्जी ने बताया कि मौजूदा सरकार युवाओं में खेलकूद की रुचि को बढ़ावा दे रही है। जिससे इस कोरोना महामारी के दौर में जुवा चुस्त-दुरुस्त रह कर इस विकट महामारी के समय डटकर सामना कर सके और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें इस महामारी के दौर में फिलहाल अभी स्कूल कॉलेज एवं सभी शिक्षण संस्था बंद है इस दौरान युवा खेलकूद में ज्यादा समय लगाएंगे जिससे इनका स्वास्थ्य भी बना रहेगा साथ ही वह शारीरिक रूप से फिट रहेंगे।