सकतपुर थाना परिसर में जप्त शराब का किया गया विनिष्टिकरण
तारडीह दरभंगा। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर सकतपुर थाना परिसर में सीओ अशोक कुमार यादव की उपस्थिति में विभिन्न कांडों में जप्त देसी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया।इस दौरान थाना परिसर में जमीन को खोदकर मालखाने मे रखी शराब की बोतलों को तोड़कर उसमें दबाया गया।सकतपुर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जप्त अंग्रेजी शराब की 53.250 लीटर एवं 15 लीटर देसी शराब का विनिष्टिकरण किया गया।