। गढ़वा । गढ़वा प्रखंड के गोवावल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम झुरा हरैया में जिन बाबा के मैदान मे हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच जिसमे आज भरटिया ऑर सीधे कला के बीच क्रिकेट खेला गया ।जिसमें भरटिया के टीम टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और सीधे कला के टीम बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।जिसमें सीधे कला के खिलाडी 10 ओवर में 103रन का लक्ष्य भरटिया के टीम को दीया और जिसमे भरटिया के टीम नक्शे पीछा करने उतरी और सीधे कला की टीम को 8 विकेट से हराकर भरटिया के टीम विजेता प्राप्त की ।जिसमे मैन ऑफ द मैच मनीष उपाध्याय को दीया गया है ऑर अनिकेत तिवारी ने बहुत अच्छी प्रयास करते हुए हाफ सेंटुरी का रन रहा और फाइटर ऑफ़ द मैच सीधे कला के टीम को दिया गया। इस मौके पर उपस्थित विशाल सिंह नीरज तिवारी शुभम तिवारी ,अनित तिवारी ,परवीन तिवारी, सौरव तिवारी अंकित तिवारी रितेश आदि बड़ी सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे