स्वांग। गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को कोठीटांड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को सुना। वहीं इस दौरान विभिन्न पंचायत के मुखियाओं व ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को पलिहारी गुरुडीह, गोमिया और ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के गांव-टोलों में सुचारू पेय जलापूर्ति कराने की दिशा में कोनार नदी से जिला खनिज कोष ट्रस्ट(DMFT) से एक नई योजना धरातल पर उतारने की मांग की । और उन्हें इसके संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र विस्तार और बढ़ती आबादी के लिहाज से नई योजना कि बहुत जरूरत है। करीब 10-11 वर्ष पहले बोकारो नदी से पेय जलापूर्ति के लिए जलमीनार बना था। लेकिन गर्मी में नदी सुख जाती है। यहां की आबादी को इस योजना से 10-15 दिनों में एक बार पानी नसीब होती है। इससे लोग बहुत परेशान हैं। करीब 50 वर्ष पहले कोनार नदी से एक योजना धरातल पर उतरी थी जो स्वाभाविक तौर पर जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। इस प्रकार क्षेत्र विस्तार और आबादी को देखते हुए लोगों ने पूर्व विधायक से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर कोनार नदी से पेय जलापूर्ति योजना निर्माण का आग्रह किया है। इस पर पूर्व विधायक ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वो इस दिशा में गंभीरता पूर्वक पहल कर पेयजल की समस्या को हमेशा के लिए दूर करने का सार्थक प्रयास करेंगें। मौके पर पलिहारी की मुखिया ललिता देवी, ससबेड़ा मुखिया शांति देवी, हजारी के चंद्रदीप पासवान, स्वांग दक्षिणी के धनंजय कुमार सिंह, गोमिया की गीता देवी, खम्हरा के मुखिया प्रतिनिधि और झामुमो नेता बंटी उरांव, अमित कुमार , ललन केवट, दुलाल प्रसाद, द्वारिका रवानी, ओम किनकर, मंजूर , मुस्ताक आलम, संतोष राम, मो गौहर, बाबूचंद बेसरा, मंजूर आलम, अमित सिंह, महानंद श्रवण रविदास सहित सैकड़ों लोग थे।