उजान के युवक की हरियाणा में हुई मौत
तारडीह दरभंगा। सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत के मधुपुर वार्ड 5 के स्व गंगा शाह के 30 वर्षीय पुत्र ललन साह की मौत गटर में जाने से हो गई है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह हरियाणा के टिकरी गांव में सरकारी प्लॉन्ट में गंदे गटर के नाले में साफ सफाई का काम करता था।रविवार को 3 बजे के आसपास गंदा पानी निकालने गया था जिसके बाद उसकी कोई अता पता नहीं चला।देर शाम उसकी खोजबीन करने के उपरांत नहीं मिलने पर घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। हरियाणा पुलिस के द्वारा खोजबीन के बाद उसकी लाश को उस गटर के पानी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय परिजनों को सौंप दी गई।घटना की सूचना जैसे ही उसके गांव उजान मे उसकी पत्नी और बच्चों को मिली कोहराम मच गया ।उसके छोटे-छोटे बच्चे जिसमें सबसे बड़ा लड़का 9 साल का तथा तीन बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है।गांव में मातम छा गया।