आंगनबाड़ी केंद्र79 पर पोशाक राशि का हुआ वितरण।
तारडीह संस बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पत्र के आलोक में कुर्सोमछैता आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 पर सेविका किरण देवी ने केंद्र पर नामांकित बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया।वितरण के दौरान प्रखंड समन्वयक शंकर कुमार के साथ भाजपा नेता लालकांत झा लड्डू झा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।