महंगाई के खिलाफ थाली पीट कांग्रेस कार्यकरताओ ने विरोध जताया
तारडीह दरभंगा। महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी पार्टी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमन जी झा के अध्यक्षता में कैथवार मे एक दिवसीय थाली ताली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला महासचिव विनोदानंद झा ने कहा कि वर्तमान सरकार को नींद से जगाने और जनता की त्राहिमाम संदेश को सुनाना उद्देश्य है।आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।पेट्रोल और गैस का पिछले अप्रैल से अब तक 35 बार मूल्य वृद्धि की गई है।मई जून में इसके मूल्यों में 29 बार वृद्धि हुई है।आज जनता त्राहिमाम कर रही है और जनता को अच्छे दिन के ख्वाब दिखा रही है।कार्यक्रम में जिला सचिव सुशील झा, अरविंद कुमार झा उर्फ लालबाबू , दिलीप चौधरी, कमरे आलम, सुनील चौधरी, श्याम देव साहू के साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो