place Current Pin : 822114
Loading...


तारडीह मेआंगनबाड़ी में पोशाक राशि वितरण की तिथि का हुआ निर्धारण।

location_on तारडीह दलभंगा access_time 06-Jul-21, 05:52 AM

👁 1328 | toll 418



1 check_circle 0.5 star
Public

तारडीहआंगनबाड़ी में पोशाक राशि वितरण की तिथि का हुआ निर्धारण। तारडीह दरभंगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों के बीच वर्ष 2019-20 के पोशाक राशि का वितरण की तिथि का निर्धारण किया गया।सीडीपीओ अनीता अग्रवाल ने बताया कि 6 जुलाई को पोखरभिंडा, राजाखरवार 7 जुलाई को ककोढा, महथौर, कुर्सोमछैता आठ जुलाई को विशहथ-बथिया, कैथवार 9 जुलाई को इजरहठा, नदियामी 10 जुलाई को शेरपुर-नारायणपुर, और कठरा में वितरण किया जाएगा।400 रूपये नगद प्रति नामांकित बच्चों के बीच राशि का वितरण किया जाएगा। सुचारू रूप से वितरण हो इसके लिए इसकी मॉनिटरिंग के लिए महिला पर्यवेक्षिका कांतिपुष्पा बाला एवं अंजू कुमारी के साथ प्रखंड समन्वयक शंकर कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। वितरण का कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आंगनबाड़ी विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play