छह में से एक मामले का हुआ निष्पादन
तारडीह दरभंगा। शनिवार को सकतपुर थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधित सुनवाई के लिए कुल छह मामले आए।छह में से एक मामले का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया वहीं अन्य पांच मामलों में शांति बनाने के साथ साक्ष्य के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में मामले को लेकर संयुक्त रूप से अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव एवं थानाध्यक्ष अभय सिंह ने मामले की सुनवाई कीया।