कुर्सो मछैता को जोड़ने वाली सड़क धसने से दो गांव का यातायात बाधित
तारडीह दरभंगा। कुर्सो नदियामी को मछैता से जोड़ने वाली ग्रामीण विभाग बेनीपुर की सड़क अचानक से धस जाने से जहा एक ओर बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई वहीं दो गांव का सड़क संपर्क बाधित हो गया है।वर्ष 2018 में सड़क की मरम्मती का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपुर के द्वारा लाखों रुपए की लागत से की गई थी और जिस के रखरखाव को लेकर 5 साल का करार भी किया गया था। रखरखाव के अभाव में जगह-जगह सड़कों में बड़े बड़े खतरनाक खड्डे हो गए। गड्ढे में आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। भारी बारिश के बाद कुर्सो में तालाब के किनारे सड़क का एक बड़ा हिस्सा लगभग 2 फीट धंस गया है। सड़क धंसने से दोपहिया वाहन किसी प्रकार निकल जाते हैं पर चार पहिया वाहन का परिचालन पूरी तरह बाधित है।सबसे ज्यादा परेशानी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण को जाने वाली वाहन के साथ आम लोगों को उठानी पड़ रही है। सड़क के धंसने के बाद अब तक विभागीय अधिकारी ठीक करना तो दूर देखने तक नहीं आए हैं।इसको लेकर आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ओके मुक्ति नारायण चौधरी लाल कान्त झा लड्डू झा ने बताया कि सड़क धंसने के बाद अब तक ना तो विभागीय अधिकारी देखने आए हैं ना अब तक मरम्मत शुरू हुई है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
फोटो