कुर्सो के राकेश का आयकर विभाग में चयन से गांव में खुशी का माहौल
तारडीह दरभंगा। कुर्सो गांव के नुनु झा के पुत्र 25 वर्षीय राकेश झा के आयकर विभाग में चयन से गांव के लोगों के साथ उनके मित्रों में खुशी की लहर है।ग्रामीण क्षेत्र में रहकर पढ़ने और अपनी प्रतिभा के बल पर इनके चयन की चर्चा चारो ओर हो रही हैं।राकेश ने मैट्रिक तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से किया।उनके चयन के बाद पिता नुनु झा को बधाइयों का ताता लगा हुआ है। उनके मित्र बौआ झा का कहना है कि राकेश पढ़ने में सदैव अव्वल रहते थे। मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम श्रेणी से पास किए।राकेश अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरु नारायण झा तथा अपने मित्रों को देते हैं।बधाई देने वालों में भाजपा नेता लालकांत झा बौआ झा, कौशल चौधरी, अमित झा, गोपाल चौधरी के साथ अन्य लोग शामिल थे।