।।टीकाकरण को लेकर डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि संग हुई बैठक।।
तारडीह दरभंगा। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण को लेकर बैठक हुई।बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि अरुण कुमार ने टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना किया।प्रखंड में टीकाकरण के कार्य में आगे भी सहयोग करने की अपील की गयी। बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर के सी महासेठ स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण यादव प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा मुखिया महमूद आलम भाजपा नेता लाल कांत झा पुनियानंद चौधरी सीआरसीसी संतोष ठाकुर आरिफ अंजुम के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।