किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन - सांसद विष्णु दयाल राम। भाजपा जिला कार्यालय मेदिनीनगर में अटल जी का जन्म जयंती कार्यक्रम संपन्न।जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता। संचालन जिला महामंत्री विजयआनंद पाठक ने की।
किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन - सांसद विष्णु दयाल राम। भाजपा जिला कार्यालय मेदिनीनगर में अटल जी का जन्म जयंती कार्यक्रम संपन्न।जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता। संचालन जिला महामंत्री विजयआनंद पाठक ने की।
#Palamu- पलामू बतौर मुख्य अतिथि पलामू के लोकप्रिय सांसद बीडी राम उर्फ विष्णु दयाल राम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक गरीब कल्याण एवं सुशासन युग की शुरुआत करने वाले प्रखर कवि ओजस्वी वक्ता एवं हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 90000000 किसानों के बैंक खाते में 18000 करोड़ की राशि ट्रांसफर किया जा रहा है। श्री राम ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए कृषि प्राथमिकता है और किसानों का हित सर्वोपरि है। 2013-14 में खाद्यान्न उत्पादन 265.05 मिलियन टन रहा था जो वर्ष 2019 20 में बढ़कर रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 296.65 मिलियन टन हो गया है मोदी सरकार ने किसानों के लिए बजट आवंटन में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए 2013-14 में जो एक 21933 करोड़ रुपए था उसकी तुलना में 2020-21 से छव गुना 134 399 करोड़ का बजट कर दिया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी करते हुए वर्ष18-19 अधिसूचित कृषि जिंसों के एमएसपी दर में उत्पादन लागत का डेढ़ गुना निर्धारित करने की व्यवस्था की गई है। किसानों के लिए एमएसपी का भुगतान वर्ष 2019-20 वर्ष 2013- 14 की तुलना में ढाई गुना राशि से एमएसपी मूल्य पर क्रय किया गया।
श्री राम ने बताया कि संसद में पास हुए किसान विधायकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को बिचौलियों के चुंगल से मुक्ति मिली है साथ ही अपनी उपज को इच्छा अनुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिली है पहले हमारे किसानों को बाजार सिर्फ स्थानीय मंडी तक सीमित था उनके खरीदार सीमित है बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शी नहीं इस कारण उन्हें अधिक परिवहन लागत लंबी कतारों नीलामी में देरी और स्थानीय माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी अब इन विधायकों से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा खेती किसानों में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और एक देश एक बाजार का सपना भी पूरा होगा।
श्री राम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानों के हितों की रक्षा के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत किए हैं जिससे करोड़ों किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं जैसे नीम कोटेड यूरिया के परिणाम स्वरूप उन्नत मृदा स्वास्थ्य से किसानों को बेहतर उपज मिली है प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से अतिरिक्त 50.1 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की व्यवस्था की गई है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 6.6 करोड़ आवेदक किसानों को लाभ पहुंचा एवं 87000 करो रुपए से अधिक के दावों का भुगतान किया गया है।
वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि अटल जी जनसंघ की स्थापना सदस्यों में से एक रहे हैं कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक देशभक्त रहे अटल जी को विरोधी भी सम्मान करते थे।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर बहुमूल्य दिवस है आज ही के दिन ईसा मसीह मदन मोहन मालवीय एवं अटल जी का जन्म हुआ था जिन्होंने देश और समाज को बहुत कुछ दिया है।
वरीय नेता अमलेश्वर दुबे ने कहा कि अटल जी प्रेरणा स्रोत रहे हैं जिन की नीतियां विचार और उनकी आत्मा का प्रभाव आज की नई पीढ़ी व राष्ट्र को समर्पित है।
प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह बिपिन बिहारी सिंह विभाकर नारायण पांडे अविनाश वर्मा धर्मदेव सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विजय ओझा शिव कुमार मिश्रा उपमहापौर मंगल सिंह धर्मेंद्र उपाध्याय सोमेश सिंह ईश्वरी पांडे संजय गुप्ता संजय पांडे छोटू सिन्हा सुधीर पांडे मनोज दुबे लूडो खान मुरारी पांडे राजेश गुप्ता संजय कुमार बृजेश गुप्ता अनुज पांडे सतीश अग्रवाल जिला परिषद मीना गुप्ता लवली गुप्ता रूपा सिंह रेखा देवी सुमन सिंह अमिताभ मिश्रा नंदकिशोर गुप्ता दिनेश चंद्र पांडे बबलू तिवारी पंकज तिवारी अलख दुबे रमेश चंद्रवंशी कुमार गौरव अनिल सिन्हा किशन मकड़िया विदेशों से लौटे किसान कपिल देव ठाकुर गुप्तेश्वर यादव ननकू विश्वकर्मा बचन विश्वकर्मा विक्रम भुइयां जमालुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।