विधवा विकलांग गरीब निस्सहाय के बीच राशन का वितरण
तारडीह दरभंगा। हेल्पेज इंटरनेशनल एवं ऐज इंटरनेशनल के सहयोग से हेल्पेज इंडिया तथा अक्षय वट बुजुर्ग संघ के द्वारा कुर्सोमछैता पंचायत सरकार भवन पर शिविर लगाकर विधवा, विकलांग, गरीब, निस्सहाय महिला पुरुषों के बीच राशन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पंचायत के वयोवृद्ध समाजसेवी उपेंद्र झा के द्वारा की गई। इस दौरान लगभग 200 लोगों को राशन किट के साथ मास्क इम्यूनिटी बूस्टर हेल्थ एंड हाइजीन कीट प्रदान की गई। कोरोना काल में राशन मिलने से गरीबों के चेहरे खिल उठे। मौके पर संस्था के जिला समन्वयक ज्योतिष कुमार बुजुर्गों को मिले सामान की विस्तृत जानकारी देने के साथ उपयोग करने संबंधी जानकारी दिया। इस दौरान सदस्य शिवनारायण पासवान, सिताई चौधरी, मनोज कमती, बीरेन्द्र यादव, सुशील यादव के साथ अक्षय वट बुजुर्ग संघ के सदस्य महेंद्र पासवान महखिया देवी के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।