आम सभा में रद्द हुई अभ्यर्थी की आवेदन
तारडीह दरभथगा। सोमवार को कैथवार वार्ड 1 में आंगनवाड़ी सहायिका बहाली को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया।बहाली को लेकर आम सभा में दो अभ्यर्थियों ने आवेदन की थी।महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी ने बताया कि अयोग्य अभ्यर्थी के कारण आम सभा में आवेदन रद्द कर दी गई।सहायिका पद के लिए 2 आवेदन अलग-अलग वार्डो से की गई थी।वार्ड दो से बबीता कुमारी एवं वार्ड से छह से गायत्री देवी ने आवेदन किया था।स्थानीय वार्ड से आवेदिका के नहीं रहने के कारण आवेदन रद्द किया गया।दूसरी ओर कटरा में वार्ड सदस्य एवं पंच के अनुपस्थिति के कारण आम सभा स्थगित कर दी गई।