*तरहसी में छः आंगनबाड़ी केंद्र का पांकी विधायक ने रखी आधारशिला*
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र में नौनिहालों को स्कूल पूर्व शिक्षा देने के लिए नवगढ़ और सेलारी पंचायत में तीन तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा सोमवार को एक समारोह के दौरान पांकी के लोकप्रिय भाजपा विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने इसकी आधारशिला रखी। विधिवत नारियल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना की कन्वर्जन राशि से कराया जायेगा। मौके पर विधायक ने कहा कि पांकी विस क्षेत्र विकास के मामलों में अग्रणी होगा। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है । विकास एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य सम्पादित कराये जायेंगे। कोरोना काल को लेकर विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन उसकी भरपाई भी की जाएगी उन्होंने कहा कि नए वर्ष के आगाज के साथ नए रूप से क्षेत्र में विकास कार्य होंगे जनता धैर्य रखें मैं क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सचितानंद महतो ,बीपीओ रणधीर कुमार जायसवाल,सेलारी पंचायत मुखिया मनोज मेहता, विधायक के पंचायत प्रभारी रंजय ठाकुर,परमेश्वर साव,संजय वर्मा,इंद्रदेव यादव,अनिल सिंह,अमित शर्मा,बिनय सिंह,प्रखंड प्रतिनिधि शिरिस्ता भुइयां,बीरेंद्र वर्मा,बच्चन ठाकुर,बिजय सिंह,सुधीर आजाद,ओम प्रकाश के अलावा कई लोग मौजूद थे।