लातेहार :- गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में विद्युत आपूर्ति पिछले कई दिनों से लागातार बाधित है। हालांकि विभाग के कर्मी द्वारा काफी मशक्कत किया जा रहा है, परन्तु दो चार घंटे के बाद फिर कहीं न कहीं फाल्ट हो जा रहा है। मंगलवार को कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल लातेहार एच पी बर्णवाल ने जानकारी दिया कि गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ -मायापुर 11 केवी लाइन में जले हुये केबल की रिपेयरिंग कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है लेकिन वास्तविकता यह था की तब तक बिजली नदारद हो चुकी थी।बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों के लागातार आग्रह के बाद पुनः गारू ग्रिड के कनीय अभियंता श्री राजकुमार जी, व अन्य कर्मियों नें फिर से केबल मरम्मत का कार्य किया। हालांकि पिछले तीन महीने से ठीक से बिजली नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।