लातेहार :- झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ एवं झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के संयुक्त रुप से पूर्व से आहूत कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर विरोध किया .इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मी लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, एएनएम, जीएनएम,नेत्र सहायक आदि अन्य पदों पर कार्यरत कर्मियों ने अपनी समायोजन की मांग को लेकर रोष प्रकट करते हुए अपने कार्यस्थल पर काला बिल्ला लगाकर काम किया .इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम सरकार से एक ही मांग करते हैं कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों का सीधा समायोजन हो जब तक समायोजन की प्रक्रिया चलती है तब तक समान काम समान वेतन का लाभ मिले राज्य के सभी अनुबंध कर्मी कल तक अपने - अपने कार्यस्थल पर काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। इस अवधि में सरकार /विभाग के तरफ से किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं होती है सभी अनुबंध कर्मी आगामी 4 जून से होम आइसोलेशन में चले जाएंगे, इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है उसकी जिम्मेदारी सरकार/विभाग की होगी।मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, पूनम खलखो, रेणु बाड़ा,दीपा पूर्ति,मुकेश प्रसाद सिंह,चंदन कुमार,अमरेन्द्र कुमार, मो.इकबाल,अजिता, अंजना ,आभा आदि उपस्थित रहे ।