पांकी में अपहृत किसान हत्या कांड का फर्दाफाश, सरगना सहित तीन गिरफ्तार!
पलामू पुलिस ने पांकी में पिछले 10 दिसंबर को किसान विश्वनाथ यादव के अपहरण व हत्या कांड मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मृतक का मोबाइल फोन व एक कट्टा बरामद किया गया। ये जानकारी पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने दी है। वे रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे। बताया कि शनिवार को पांकी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोईन उर्फ गुदन, शमशाद अंसारी व आफताब अंसारी अपने घर जोलहा बिगहा आए हुए है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक विश्वनाथ यादव की कमाई का पांच लाख रुपये गुदन मियां के पास रखा हुआ था। इस बीच आरोपितों की जमा रुपये पर नीयत खराब हो गई थी। इसे लेकर एक सुनियोजित साजिश के तहत 10 दिसंबर को पांकी के जोलहा बिगहा निवासी मोइन अंसारी उर्फ गुदन मियां ने अपने सहयोगियों आफताब अंसारी, शमशाद अंसारी, तौफीक अंसारी, रईस अंसारी व शमशाद अंसारी टू के साथ विश्वनाथ यादव का अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि अपहरण के चा घंटे बाद ही विश्वनाथ की हत्या कर दी गई थी। साथ ही लाश को चतरा जिला की सीमा से सटे इलाके में दफन कर दिया गया था। पुलिस के अनुसंधान से भटकाने के लिए घटना को दूसरा रूप देने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच लाख रुपये जमा होने के बाद विश्वनाथ गुदन से अपने पैसे की मांग करता था। इसे लेकर गुदन ने उसे रास्ते से हटा लेने की योजना तैयार कर ली थी। कहा कि पुलिस फरार तौफीक अंसारी, रईस अंसारी व शमशाद अंसारी टू को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिस दल में पांकी थाना प्रभारी जेके रमन, पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, पीएसआइ दिवाकर कुमार व कई पुलिस जवान शामिल थे।