।।जदयू जिला महिला उपाध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।।
तारडीह दरभंगा। पोखरभिंडा स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन महिला प्रकोष्ठ जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी ने फीता काटकर किया।पहले दिन के मैच में मधेपुरा बनाम रामखेसारी की टीम के बीच मुकाबला हुआ।टॉस जीतकर मधेपुरा ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 84 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी राम खेसारी की टीम ने महज 12 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर मैच को अपने खाते में किया।इस दौरान मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ पूर्व भाजपा के पंचायत अध्यक्ष भूप मिश्र शिवनाथ सिंह के साथ खेल प्रेमी मौजूद रहे।