पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर
तीन व्यक्ति हुए घायल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भेजा गया रांची।
खेतको/बेरमो--- तेनुघाट शिविर संख्या दो में गोमिया पेटरवार मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन एवं मोटर साइकिल के बीचों बीच सड़क में भीषण टक्कर में तीन मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तेनुघाट ओपी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पंहुचाया गया।
अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी शंभु कुमार ने प्राथमिक उपचार कर तीनो को बेहतर उपचार के लिए रांची एवं सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। डॉ शंभु कुमार ने बताया कि पन्ना लाल हांसदा को गंभीर चोट है, जिसके कारण उन्हें रांची रेफर किया गया है। तथा राज कुमार मुर्मू और सुरेश टुड्डू को बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया। तीनो ब्यक्ति ललपनिया के तुलबुल चिलियाटांड निवासी बताये जा रहें हैं।