टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,अंडाल : बुधवार को यास नामक भयानक चक्रवर्ती तूफान के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन एवं राजनीतिक पार्टियों की ओर से सक्रियता देखने को मिली। बड़ी तबाही की आशंका व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। बुधवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एनडीआरएफ की टीम ने जायजा लिया। हाल ही में ईसीएल के काजोड़ा एरिया क्षेत्र अंतर्गत परासकोल गांव के करीब जमीन में पड़ी दरार में बारिश का पानी प्रवेश होने से भयंकर दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। एनडीआरएफ की टीम ने दरार प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया एवं घटना का पूर्वानुमान लगाते हुए प्रभावित इलाकों के इर्द-गिर्द बसे लोगों को सचेत रहने की सलाह दी। एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षा के सभी इंतजाम रखे थे। सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित ना हो इसे देखते हुए मैनुअल वुड कटर, इलेक्ट्रिक वुड कटर मशीन, रेनकोट, दस्ताने समेत अन्य जरूरी संसाधनों का इंतजाम रखा गया था। लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से माइकिंग भी की।