पलामू: पाँकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मृतक बिश्वनाथ यादव के पीड़ित परिवार से मिलने सुदूरवर्ती इलाका मतनाग पहुँचे।इस दौरान विधायक डॉ मेहता ने परिजनों से मिलकर आर्थिक सहयोग किया व ढांढस बंधाया।डॉ मेहता ने परिजनों को कहा की इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगो को जल्द होगी गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर न्याय दिलवायेंगे।
विधायक के ट्वीट पर पुलिस हुई रेस।
इस घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मेहता ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड के डीजीपी को ट्वीट किया था।विधायक के ट्वीट पर डीजीपी ने एस पी को त्वरित कार्रवाई के लिये निर्देशित किया।इसके पश्चात पुलिस हरकत में आई और घटना का उद्भेदन करते हुए इस हत्या कांड में शामिल तीन लोगों को ग्रिफ्तार कर लिया।शेष लोगों की ग्रिफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।इस हत्या को कुल छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।पुलिस ने हत्यारों के पास से मृतक विश्वनाथ यादव का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
विधायक ने पलामू पुलिस को दी बधाई।
विश्वनाथ यादव हत्या कांड के सफल उदभेदन पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने पलामू पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है और बधाई दी है।उन्होंने कहा कि दोषी कोई बचे नहीं और निर्दोष कोई फंसे नहीं पुलिस को सदा इसका ख्याल रखना चाहिये। समाज मे इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाय कम होगी।इस तरह की घटनायें काफी शर्मनाक और निंदनीय है।पुलिस इस हत्या कांड में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये।