*लोहरसी चट्टी बाजार चतरा रोड पानी टंकी के पास (RML classes) 11वीं 12वीं ट्यूशन का उद्घाटन किया गया।*
पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी चट्टी बाजार चतरा रोड पानी टंकी के पास *(RML Classes)* ट्यूशन का उद्घाटन किया गया। कोचिंग संचालक लव कुश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कोचिंग 11वीं और 12वीं के लिए कोचिंग खोला गया है यह कोचिंग इसलिए खोला गया है कि जो विद्यार्थी गांव से बाहर के लिए जाते थे उनका खर्चा ज्यादा पड़ता था जो अपने फीस जमा ना कर पाते थे और बाहर में ज्यादा फीस लगाकर के पढ़ते थे उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है और हमारे यहां नवोदय का अभी कोचिंग कराया जा रहा है जोकि फ्री में है। समाजसेवी, मुकेश गुप्ता ने फीता काटकर के कोचिंग का उद्घाटन किए और उन्होंने बोले की बहुत ही अच्छी बात है जो हमारे गांव के बच्चे अच्छे से गांव में ही कोचिंग कर सकते हैं। *शिक्षक* रविंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता बहुत ही अनुभवी शिक्षक है जो विद्यार्थी को उनके लक्ष्य तक पहुंचा पाएंगे।
*मौके पर उपस्थित विद्यार्थी ,रिफत प्रवीण, सत्यानंद कुमार, पंकज कुमार, अंजली कुमारी तथा बहुत से लोग भी उपस्थित थे।*
*अधिक जानकारी के लिए कोचिंग संचालक + लवकुश कुमार गुप्ता मो. न. ( 9102484717) से संपर्क करें।*