स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सूबे में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट आई है, लेकिन ब्लैक फंगस ने फिर एक बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सरकार और आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में सूबे के कोरोना से भी अधिक ब्लैक फंगस के मरीज अस्तपाल में भर्ती हुए हैं।