विनय सिंह किंकर
दाउदनगर
ओबरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक ऋषि कुमार कुमार ने दाउदनगर के सिंचाई विभाग के आईबी में महागठबंधन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुये विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और जन समस्याओं को भी सुना. ओबरा विधायक ने बताया कि देश में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिये वे लोग किसानों तक जायेंगे और कृषि कानून के बारे में बता कर लोगों को जागरूक करेंगे कि किसानों का आंदोलन किसानों के हित के लिये है.तीनों कृषि कानून किसानों के लिये काला कानून के समान है.बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन नेताओं का जो दिशानिर्देश मिलेगा ,उसके अनुसार किसानों तक अपनी बात लेकर वे लोग जायेंगे, ताकि इस आंदोलन में अधिक से अधिक किसान सहभागी बन सकें. कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया है. कार्यकर्ताओं द्वारा जन समस्याओं एवं विभिन्न कार्यालयों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के बारे में भी बताया गया है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिये वे अपने दायित्व का निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगे .बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव ,भाकपा माले के प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, टाउन सचिव बिरजू चौधरी ,पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, राजद नेता रामप्रवेश यादव, करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव, ब्रजकिशोर मंडल, संजीत कुमार ,अंकित कुमार यादव उर्फ शर्मा जी, पूर्व मुखिया संतन सिंह, सचिन कुमार, पप्पू कुमार डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्र से लोग भी पहुंचे और विधायक से ग्रामीण क्षेत्र में 7 मैसेज के तहत होने वाले काम एवं जल नल योजना में कमियां को ही बताया लोगों ने कहा कि जलना लेजा में जो काम हुआ है सिर्फ कागज पर कर दिया गया है कहीं भी पानी नहीं मिलता है वहीं कई जगह खराब होने एवं पुल पुलिया नहीं होने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रहा है इस बात को भी लोगों ने पहुंच कर अवगत कराया इन सभी बातों को सुनकर ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि सभी जनता की बात को चुना गया है एवं हर समस्या को गंभीरता पूर्वक देखा जाएगा तथा विभागीय पदाधिकारी को भी इस बात से अवगत कराया जाएगा साथी साथ अनुमंडल के किसी भी क्षेत्र में भ्रष्ट पदाधिकारी को भी बख्शा नहीं जाएगा जो किसी काम के लिए गरीब और असहाय पीड़ित परिवार से पैसे की मांग करते हैं तो अगर इसकी शिकायत मिली तो करवाई भी किया जाएगा।