पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार में कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर हुई वर्चुअल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं कोविड-19 की विस्तार पूर्वक को समझाया गया तथा उन्हें प्रशिक्षित कर जागरूकता कर्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया गया । बैठक के दौरान बताया की में कोविड-19 किस प्रकार की बीमारी है, यह केसे फेलता है, इसके क्या दुष्परिणाम है तथा इस बीमारी को फेलने से रोकथाम के लिए क्या – क्या उपाय किये जा सकते है इसकी चर्चा की गयी शारीरिक स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता, तथा खान-पान तथा इस बीमारी को फेलने से रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाये जा सकते है इसके बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डीआरपी कुलदीप मिश्रा, बीआरपी रूबी कुमारी, मौजूद रहे।