टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: स्थानीय बेरोजगार युवाओ को नौकरी देने की मांग पर स्थानीय लोगो ने विरोध दिखाया। आज सुबह से ही जमुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के केलिस्टर स्पंज आयरन कारखाने के गेट के समक्ष इन्होने विरोध दिखाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कारखाना प्रबंधन कम पैसो मे बाहरी लोगों से काम करवा रहा है। जबकि रोजगार की आस मे जा रहे स्थानीय युवको को वापस भेज दिया जा रहा है। कारखाना बनते समय स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी थी और तब कारखाने की तरफ से उनको आश्वासन दिया गया था कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया जाएगा। बार-बार कारखाने के प्रबंधन से गुहार लगाने के बाद भी जब कोई फायदा नहीं हुआ तो आज कारखाने के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विक्षोभकारीयो का कहना है कि जबतक कारखाने मे स्थानीय लोगों की नियुक्ति नही की जाती वह किसी को भी अंदर नही जाने देंगे। कारखाना प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया नही मिल पायी।