स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-V का भारत में उत्पादन अगस्त से शुरू हो सकता है। रूस में भारत के राजदूत डीबी वेंकटेश वर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मई अंत तक लगभग 30 लाख और अगले महीने के अंत तक लगभग 50 लाख खुराकें भारत को मिल जाएंगी। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के बाद स्पूतनिक भारत में मंजूरी पाने वाली तीसरी वैक्सीन है।