स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महिलाओं के अंडर-17 फुटबाल विश्व कप अगले साल भारत में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने गुरुवार को यह घोषणा की है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2020 में खेला जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 2021 के लिए स्थगित करना पड़ा था। हालांकि, इस साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन सम्भव नहीं सका और इसे कैंसिल करना पड़ा था।