स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मिदनापुर में ममता बनर्जी के मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी को मंच पर पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान दोनों एक दूसरे से गले भी मिले। भाजपा में स्वागत करने के बाद अधिकारी को मंच पर अमित शाह के बगल सीट दी गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी का क्या महत्व है। अब तो यह वक़्त ही बताएगा की भाजपा में शुभेंदु का क्या कद होगा। आप को बता दे शुभेंदु अकेले नहीं बल्कि अपने साथ तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के 10 विधायकों को भी बीजेपी में शामिल करवाया। इसके अलावा तृणमूल सांसद सुनील मंडल भी बीजेपी में शामिल हुए।