गोमिया। झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मिनी लॉकडाउन के बावजूद गोमिया में कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए खेल के मैदान पहुंच गए। वहां खिलाड़ियों के बीच में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। बल्ला और विकेट हथियार बनकर चल गईं। इसमें दो लोग घायल हो गए। एक को बीजीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधी पंचायत का है जहां मंगलवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत क्षेत्र में लागू मिनी लॉकडाउन के दौरान पंचायत के दर्जनों युवकों के द्वारा पेजुआ गांव के नजदीक स्थित एक खेल के मैदान में दो टोला के बीच इक्को फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
बताया कि मैच में दौड़ कर रन बनाने के दौरान ही एक रन को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की नौबत झगड़ा और मारा-मारी तक शुरू हो गया। रन बनाने वाले बल्ले को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। जिसमें एक युवक जो लोधी पंचायत का पंचायत स्वयंसेवक अमीर सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गांव में ही प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बुधवार को घायल के भाई मो. अजहरुद्दीन अंसारी ने चतरोचट्टी थाना को लिखित आवेदन देकर दोषी लोधी परतिया निवासी सहमद अंसारी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है।
घायल के भाई अजहरुद्दीन ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मंगलवार को पेजुआ स्थित एक खेल के मैदान में लोधी पंचायत के कोड़वा बनाम पेजुआ बस्ती के बीच इक्को फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। क्रिकेट खेलने के दौरान पेजुआ की टीम से खेल रहे आरोपित सहमद दौड़कर रन बनाने को लेकर पहले मेरे छोटे भाई मो. आसिफ अंसारी से उलझ गया। बीच बचाव करने पहुंचे मेरे बड़े भाई सह पंचायत स्वयंसेवक अमीर सोहेल के ऊपर भी आरोपित ने बल्ले और विकेट को हथियार बनाकर प्रहार करना शुरू कर दिया। जिससे पंचायत स्वयंसेवक के कान से ब्लीडिंग शुरू हो गई। आवेदन में कहा गया है कि इतने ओर से भी घायल स्वयंसेवक के जेब से आरोपित ने 2,700/- दो हजार सात सौ रुपए नकद निकासी कर चलते बने। कहा है कि जब आरोपित को इतने से भी मन नहीं भरा तो दोबारा दर्जनों की संख्या में घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी देने लगे, तथा मेरे स्वयंसेवक भाई की गंभीरावस्था को देखकर भाग गए। घायल के भाई ने चतरोचट्टी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इधर दूसरे पक्ष परतिया निवासी सहमद ने भी अपना स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया से कहा है कि मुझे कोड़वा की टीम से खेल रहे युवकों ने कई बार घर से बुलाकर खेलने के लिए ले गए, और एक षड्यंत्र के तहत कोड़वा के युवकों ने हमला कर दिया है। जिसमें मुझे भी चोटें आई है।
चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार आवेदन में जिक्र इन दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। गंभीर रूप से घायल स्वयंसेवक को बीजीएच में दाखिल करवाया गया। अभी दोनों पक्षों की तरफ से बयान दर्ज नही हुए हैं। घायलों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।