टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्धमान ज़िले के अंडाल के परासकोल में जमीन में आई दरार आने के बाद बहुला-रानीगंज मुख्य सड़क को भी बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है। स्थानीय लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि बारिश होने पर यहां की जमीन पूरी तरह से बैठ सकती है। बड़ी घटना की आशंका व्यक्त करते हुए ईसीएल प्रशासन ने रविवार सुबह मुख्य सड़क के दोनों ओर बांस का बैरिकेडिंग लगाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह से रोक दी थी। वही धंसान प्रभावित स्थानों को सीमेंट का खंभा एवं कांटा तार के सहारे घेरने का काम किया जा रहा है।
उधर ऑफीसर्स क्लब में शरण लिए ग्रामीणों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ रहे है। एक साथ अधिक लोगों को रहने से लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो रही है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ईसीएल की ओर से ऑफिसर्स क्लब हॉल में ही बांस के सहारे छोटे-छोटे टेंट बनाए जा रहे है। इस टेंट में भीड़ को विभाजित कर प्रभावित परिवारों को अलग-अलग रखने का इंतजाम किया जा रहा है। ईसीएल प्रशासन की ओर से लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।