तारडीह दरभंगा। शुक्रवार को कुर्सो-मछैता पंचायत सरकार भवन पर मुख्यमंत्री पेयजल योजना को लेकर कलस्टर स्तर की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ धनंजय कुमार ने किया।बैठक में ठेंगहा, राजा खरवार, नदियामी,कुर्सो-मछैता में नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा की गई।बिडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि यह सरकारी योजना है और 30 दिसंबर तक हर वार्ड में पानी चालू होनी चाहिए।जिन वार्डों में 30 दिसंबर तक पानी चालू नहीं होगी वहां के वार्ड प्रबंध एवं क्रियान्वयन समिति पर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा वार्डों में नल जल योजना का कार्य को पूरा करवाने की जिम्मेवारी जितनी वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिवों की है उतनी ही जिम्मेवारी संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिवों की भी है।जिन वार्डों में नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होगा वैसे पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्यों के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। पंचायती राज पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने सख्त निर्देश देते हुए कहा जिन वार्डों मे पानी की सप्लाई हो रही है वहां अभिलेख का भी संधारण आवश्यक है ।जानकारी देते हुए उन्होंने कहा योजना की देखरेख को सभी वार्ड को 12000 की राशि दी जाएगी जिससे मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।साथ ही समिति को सख्त निर्देश दिया गया कि कार्य पूर्ण हो गया है वहां अभिलेख संधारण का कार्य पूर्ण करें।इस दौरान कई वार्ड सदस्य एवं सचिवों कि आपसी तालमेल के अभाव के कारण योजना के कार्यान्वयन मे परेशानी देखी गई।मौके पर मुखिया सुरेश सिंह, जुलेखा खातून, पंचायत सचिव ब्रह्मदेव यादव, बिपिन झा वार्ड सदस्य एवं सचिव तथा लेखा सहायक मौजूद रहे।