राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य के मुख्य सचिव ने शनिवार पश्चिम बंगाल में 16 मई से 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। रविवार डुबुडीह चेकपोस्ट पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ट्रैफिक सह डीसी (वेस्ट) आनंद रॉय के साथ ट्रैफिक एसीपी सुकांत बनर्जी और कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी शुवेंदु चटर्जी ने स्थिति का जायज़ा लिया।
वहीं दूसरी ओर रूपनारायणपुर बांग्ला-झारखंड चेक पोस्ट और कल्याणेश्वरी नाका प्वाइंट पर भी रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी प्रोसेनजीत रॉय और कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास चेकिंग करते नजर आए। केवल आवश्यक कार्यो को छोड़ कर किसी भी ब्यक्ति को राज्य में प्रेवश नही करने दिया गया।