भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनायी विनोद मिश्र की वर्षी
तिलौथू (रोहतास) । भाकपा माले लिबरेशन ने गुरुवार को तिलौथू में माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र के 22वीं वर्षी तिलौथू में मनाया । पार्टी कार्यकर्ताओं ने विनोद मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी एवं एक मिनट मौन रखकर संकल्प लिया गया कि उनके अधूरे कार्यों का पूरा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले लिबरेशन के सचिव अनिल कुमार सिंह ने की। अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विनोद मिश्र के पार्टी और कम्युनिस्ट आंदोलन के विकास के लिए दिया गया योगदान अमिट है। उन्होंने 1970 के दशक में पार्टी को जटिल हालात से उबारते हुए भारतीय समाज के अध्ययन के साथ भारत के क्रांतिकारी कम्युनिस्ट आंदोलन का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने भारतीय क्रांति का महाकाव्य लिखा जो हमेशा भारत के कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए शिक्षा एवं प्रेरणा का काम करता रहेगा ।जो गरीबों के जन आंदोलन के नेता थे और उनके अधूरे कार्यों का पूरा करने के लिए संकल्प लिया गया। मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन को बदनाम व विभाजित करने की कोशिश की कड़ी निंदा की गई। सरकार समस्या को हल करने में अपनी विफलता से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है जबकि उसका असली मकसद भारतीय विदेशी कॉरपोरेट को बढ़ावा देना और देश के खेती किसानों को बर्बाद करना है। भाकपा माले किसान आंदोलन का तहे दिल से स्वागत एवं समर्थन करती है। वर्ष 2020 बिजली बिल प्रस्तावित को वापस लेने की मांग करती है। बिहार में नीतीश सरकार दावे के ठीक विपरीत कहीं भी न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है । इस कार्यक्रम में राजकुमार सिंह, सत्येंद्र चौधरी , देवनंदन यादव , कामेश्वर सिंह , राजेंद्र यादव , सुशीला कुंवर , तौफीक हुसैन , शंभू सिंह , सुनील कुमार , देवनंदन चौधरी , श्यामदेव पासवान समेत कई माले कार्यकर्ता शामिल थे।