टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: पश्चिम बर्धमान के अंडाल मे भू धसान से घबराए लोगों का पलायन जारी है। कुछ परिवार खुद ही अपने रहने के लिए ईसीएल के आवास तलाश ले रहे हैं। ईसिएल के खिलाफ असहयोग करने के आरोप लगाये जा रहे हैं। शुक्रवार अंडाल थाने के परासकोल कोलियरी इलाके मे करीब एक किलोमीटर इलाके मे धसान हुई थी जिससे वहां के प्राचीन पद्मावती मंदिर के साथ ही सैकडों घरो को नुकसान पंहुचा था और मौके काआसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त अजय ठाकुर ने दौरा किया था। ग्रामीणों का मानना है कि बारिश होने पर स्थिति और बिगड़ने का अंदेशा है। इससे आतंकित होकर स्थानीय लोग पलायन कर रहे हैं।