राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : ईसीएल सालनपुर सुरक्षा टीम एंव सीआईएसएफ मोहनपुर कैंप टीम ने संयुक्त रूप से सालानपुर पुलिस के सहियोग से छापे मारी कर सालानपुर थाने क्षेत्र एंव बनजेमिहरी कोलयारी के पुराना कांटे के समीप शनिवार सुबह 2 बजे एक डम्फर एंव चालक को अवैध 2 मैट्रिक टन लदे कोयले के साथ मोके स्थान से खाली करते पकड़ा। जब्त किया गया डम्फर का नंबर WB37C 9393 जिसे चालक समेत सालानपुर थाना के हवाले कर दिया गया है। बता दे राज्य के चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में अवैध कोयले तस्कर शक्रिय हो गये है। कुछ दिनों पहले ही अवेध कोयला जब्त करने गये सालानपुर ईसीएल सुरक्षा प्रभारी पर जानलेवा हमला किया गया था। ऐसे में साफ है कि क्षेत्र में कोयला तस्कर शक्रिय है।