टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों ने जितेन्द्र तिवारी की तस्वीर पर कालिख पोत दी। टी एम सी पी रानीगंज के ब्लाक अध्यक्ष रेहान साकिब ने टी डी बी कालेज के युनियन रुम में लगी जितेन्द्र तिवारी की तस्वीर पर कालिख पोत दी। पिछले 14 तारीख को टी डी बी कालेज के के गर्वनिंग बाडि से जितेन्द्र तिवारी द्वारा इस्तीफा देने के बाद टी एम सी पी की तरफ से इस्तीफा वापस लेने की मांग पर विक्षोभ दिखाया गया था। लेकिन जितेन्द्र तिवारी के टी एम सि छोड़ने के बाद उन्ही छात्रों ने जितेन्द्र तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेहान साकिब ने कहा कि 14 तारीख को उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की मांग पर विक्षोभ दिखाया था। मगर अब जबकि उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी है तो अब उनसे कोई संबंध नहीं है। वह ममता बनर्जी के साथ है। जितेन्द्र तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा देकर कायरो जैसा काम किया है।