स्थानीय जाले दक्षिणी पंचायत में स्थित वार्ड नं. 08 के पूर्व मुखिया अब्दुल क़ुददुस अहमद के सहयोग से जाले के दक्षिण मोहल्ला में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जैसे हड्डी रोग, जोड़ो का दर्द, गठिया, दाँत, आँख, नाक, गला, सर्दी,खाँसी, बुखार, ब्लड प्रेशर और शुगर आदि का विशेषज्ञों द्वारा 350 मरीज़ो का निःशुल्क परीक्षण किया गया और दवाई भी निःशुल्क वितरित की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. खालिद सलमान (एम.बी.बी.एस.,डी.ऑर्थो, ए.एम.यू.) द्वारा ये चौथा एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। और वो लगातार प्रत्येक वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा गरीबों का इलाज करेंगे। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. मशकूर अहमद उस्मानी (बी.डी.एस.,ए.एम.यू.) पूर्व विधायक प्रत्याशी जाले विधानसभा, दंत चिकित्सक मोदस्सिर हस्सान (बी.डी.एस., जामिया), जेनरल फिजीशियन डॉ. इमरान कैफ़ी (एम.डी.ई.एम.एस.,पुणे), नेत्र चिकित्सक डॉ. नेमतुल्लाह (डी. ऑपथो, डी.एम.सी.एच.) एवं लैब टेक्नीशियन मो. इम्बेसात आलम असद (डी.एम.एल.टी.,डीपीएमआई दरभंगा) द्वारा भी मरीज़ों का इलाज किया गया और उन्हें विशेष परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर मिर्ज़ा मनव्वर बेग, अरमान बेग,दरूद अंसारी, अंजुम आरा, मो. हैदर, शहज़ाद तमन्ने, सहित कई लोग उपस्थित थे।