स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मौत ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण हुईं। गौरतलब बात यह है कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला जारी है। इस कारण अब तक 74 मरीज अपनी जान गंवा बैठे हैं।