स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कल तक तृणमूल के कद्दावर नेता रहे जितेन्द्र तिवारी के आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देते ही पांडवेश्वर के विधायक कार्यालय से उनका बोर्ड हटा दिया गया। पांडवेश्वर के बाहुबली तृणमूल नरेन चक्रवर्ती की मौजूदगी मे कई तृणमूल कर्मीयो ने आकर जितेन्द्र तिवारी की तस्वीर लगे बोर्ड को हटा दिया। जहाँ तिवारी का आरोप है के कुछ असामाजिकतत्वो ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ कर जबरन कब्ज़ा कर लिया वही नरेन चक्रवर्ती ने चुटकी लेते हुए कहा "बोर्ड फ्यूज हो गया था, पुराना हो गया था, ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ नया बोर्ड लगाया जाएगा।