टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़ियाविधानसभा क्षेत्र के शिवपुर ग्राम स्थित पाँच सौ साल प्रचीन बाबा दाटेश्वरनाथ शिव मंदिर में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कोरोना से लोगों को सुरक्षा को लेकर किया पूजा अर्चना। जामुड़िया के लाल दुर्ग को धवस्था कर 44 सालों का पुराने रिकर्ड को तोड़ कर प्रथम बार शानदार तृणमूल का विधायक हरेराम सिंह गुरूवार की सुबह बाजे गाजे के साथ विधि विधान के साथ बाबादाटेशवर शिव मंदिर में किया पूजा अर्चना। इस मौके पर उन्होंने ने 21 नारियल तोड़ा गया। इस शिवमंदिर के बाहर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए 2 पेड़ लगाये गये। इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि जब मुझे जामुड़िया के विधानसभा से मुझे तृणमूल का उम्मीदवार हमें चुना गया। तब मैंने प्रचार का सर्वप्रथम जागरूक इस मंदिर से ही पुजा अर्चना कर हमने शिव बाबा से यह आशीर्वाद मांगा था। कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल का सरकार पुर्ण बहुत के साथ तीसरी बार पश्चिम बंगाल में तृणमूल का सरकार बने। ओर मै जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर दीदी को एक उपहार दे। वह पुर्ण हुआ है। लेकिन राज्य की मुख्य मंत्री ने सभी को कङी चेतावनी देते हुए उन्होंने ने कहा कि हमे सबसे पहले कोरना से निपटना है। इसे लेकर हमने दो दिनों पहले जामुड़िया मे सेनेटाईज किया ओर मास्क वितरण किया। अभी हम इस सोमबार को जामुड़िया बिडियो के साथ एक बैठक करेगें। ओर किस तरह से कोरना से बचाव हो उस पर हम बात करेंगे। बहुत से ही इसीएल का जगह पङा है। हमने इसीएल अधिकारी से बात किया गया है। कि किस जगहों पर जरूरत पङने पर सेफ होम बनाया जा सके।