स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान बीते सप्ताह किया गया, जिसमें भुवनेश्वर कुमार को नहीं चुना गया। दरअसल, भुवनेश्वर ने पिछले तीन सालों से अधिक समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं समझ रहे हैं और उनको टीम से बाहर रखने का यही मुख्य कारण है।