स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने कहा मजदूरों को राशन और खाने की गारंटी सुनिश्चित हो, इसके लिए आदेश जारी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को प्रवासी मजदूरों के मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, दिल्ली, यूपी से जानकारी मांगी। कोर्ट ने कहा, मजदूरों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था हो। गांव लौट रहे लोगों से ट्रांसपोर्टर ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, इस मामले को हल किया जाए।