स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा जंगल में जिला पुलिस व सीआरपीएफ को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुन: एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा तिरिलपोसी जंगल में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है। यह सफलता जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में मिली। इसे लेकर जराइकेला थाना में ममला भी दर्ज किया गया है।