स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय टीम इंग्लैंड के लंबे दौरे पर रवाना होगी। जहां विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 के स्थगित हो जाने के बाद बिना समय बर्बाद किए अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, आईपीएल स्थगित होने के बाद जडेजा गुजरात के जामनगर स्थित अपने फॉर्म हाउस में है। फिलहाल जडेजा में घर वाले जिम में ही जमकर पसीना बहा रहे हैं।