राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे है। उक्त बातें आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सह विधायक व जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने ने कहा कि कांकसा में वह बुधवार की शाम तृणमूल कांग्रेस के पुराने नेता सुनील मंडल से मिलने गए थे। सुनील मंडल की मां के निधन होने के कारण इस दुःख की घड़ी में उन्हें शांति मिले।