टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: तृणमूल के हाथो लाल दुर्ग हारने के माकपा अब कमर कस कर शिल्पांचल में अपनी खोई ज़मीन तलाशने में जुट गयी है। पश्चिम बंगाल मे चुनाव के बाद हो रही हिंसा के खिलाफ आज माकपा की तरफ से रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता की अगुवाई मे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रुनु दत्ता ने कहा कि चुनाव के बाद जिस तरह की हिंसा हो रही है उससे राज्य मे कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह तृणमूल पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रही है ठिक वैसे ही भाजपा त्रिपुरा मे हिंसा के सहारे विरोधीयो की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। रुनु दत्ता ने कोरोना की रोकथाम मे केंद्र और राज्य सरकार दोनों को नाकाम बताया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता के अलावा हेमंत प्रभाकर दिव्येदु मुखर्जी सुप्रियो राय सहित कई माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।